Daesh NewsDarshAd

कटिहार सदर अस्पताल के फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंसकर एक अज्ञात मरीज की मौत....

News Image

कटिहार सदर अस्पताल के सेकेंड फ्लोर में स्थित  फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंसकर एक 36 वर्षीय अज्ञात मरीज की मौत हो गई है। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधे हुई है और कुछ भी कहने को तैयार नही है । कटिहार सदर अस्पताल हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है । इसी कड़ी में मंगलवार को अस्पताल के फायर अलार्म केबिन सिस्टम में फसने से मरीज की मौत का मामला सामने आया है।

 बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले 36 वर्षीय अज्ञात  मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दूसरे दिन से वह गायब हो गया तीसरी दिन जब सफाई कर्मचारी अस्पताल की साफ सफाई कर रहे थे इसी दौरान बदबू से परेशान लोगों ने खोजबीन की ,तो पता चला कि सदर अस्पताल के फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंस कर मरीज की मौत हो गई।

चौंकाने वाला यह मामला कटिहार सदर अस्पताल के सेकंड फ्लोर में स्थित फायर अलार्म सिस्टम के केबिन से जुड़ा हुआ है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और कह रही है कि व्यक्ति अज्ञात था और दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ था।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image