Join Us On WhatsApp

ब्लूटूथ लगाकर और वीडियो कॉल कर अविवाहित महिला सिपाही फंदे से झूल गई, जानें वजह..

An unmarried female constable hanged herself by using Blueto

Katihar- बड़ी खबर कटिहार से है जहां अविवाहित महिला सिपाही का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. स्थानीय थाना के साथ ही एसपीबी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोढ़ा अंचल पुलिस निरक्षक कार्यालय में पदस्थापित अविवाहित महिला सिपाही अनीता कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में कोढ़ा डीएसपी समेत FSL की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल कटिहार भेजा है.मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.

 मृतका  2018 बैच की महिला सिपाही थी.वह  मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाली थी. पुलिस निरीक्षक कार्यालय में कंप्यूटर पर टाइपिस्ट का काम संभालती थी ‌। थाना परिसर में साक्षर महिला सिपाही के लिए बने पुलिस बैरक के अलग कमरे में रहती थी.बगल के कमरे में रह रही महिला सिपाही झूलता हुआ शव देखा और भाग कर घटना की सूचना अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दिया।

घटना की जानकारी मौके सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। मौके पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वितीय धर्मेंद्र कुमार, कोढ़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार, अंचल पदाधिकारी अंजू कुमारी की उपस्थिति में रूम का गेट को तौड़ा गया। मामले में  एफएसएल की टीम व कोढ़ा डीएसपी, इंस्पेक्टर व सीओ के मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के बीच शोक व्याप्त हो गया। पुलिस बैरक के अलग कमरे में रह रही अन्य महिला सिपाही घटना के बाद रोने व चीखने चिल्लाने लगे सभी महिला सिपाहियों का रो रोकर बुरा हाल है।

 मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद महिला सिपाही के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है और उनके गले में एयर फोन लगा हुआ था और सामने मोबाइल भी था। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में गहन तहकीकत की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp