पूर्व सांसद लवली आनंद से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सूत्रों बता रहे है की जल्द ही लवली अनद राजद का साथ छोड़ सकती हैं.लोकसभा चुने जल्द ही होने जा रहा है ऐसे में हर पार्टी अपना पक्ष मजबूत करने में जुटी हुई है इस कवायद में बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी से जुडी बात आई है जहां कहा जा रहा है की जल्द ही वो राजद का साथ छोड़ कर जेडीयू में शामिल हो सकती हैं.बता दे की राजनीती गलियारे में यह भी बात फैली है की लवली आनंद को जेडीयू की सदस्यता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दिलवा सकते है.
ख़बरों के अनुसार आज शाम पांच बजे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लवली आनंद को जेडीयू की सदस्यता दिलवा सकते हैं,कहा यह भी जा रहा है की JDU की टिकट से लवली आनंद लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली हैं.बताते चले की राजनीतिक गलियारे में यह भी कयास लगाया जा रहा है की आनंद मोहन भी JDU के साथ जाएंगे.वही बता दे की जब बिहार में सरकार बदली नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनने निकले और विश्वासमत के दौरान आनंद मोहन के बेटे जो की राजद से विधायक थे वो पाला बदल कर बीजेपी के साथ यानी सत्ताधारी पार्टी के साथ जाकर बैठ गए थे. वही अब आनंद मोहन की बीवी भी JDU के साथ जा सकते है यह बात भी हो रही है.