Daesh NewsDarshAd

4 जून को गया में खूब गरजेंगे आनंद मोहन, फ्रेंड्स ऑफ आनंद कर रही भव्य तैयारी

News Image

पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद फुल एक्शन मोड में दिख रहे है. पहले सहरसा में अपना दमखम दिखाया तो वहीं अब गया जिले में अपनी ताकत दिखायेंगे. दरअसल, 4 जून को आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद पहली बार गया पहुंचेंगे. जिसको लेकर उनके समर्थकों में भारी उत्साह है. उनके गैर राजनीतिक संगठन फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले 4 जून को मानपुर सिकहर मोड़ के समीप राजमहल रिसोर्ट में अभिनंदन समारोह आयोजित की गई है.

दरअसल, फ्रेंड्स ऑफ आनंद से जुड़े लोगों की बैठक कई अहम चर्चे हुए. जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में गया पहुंचे आनंद मोहन के करीबी श्याम किशोर सिंह भी उपस्थित हुए. बैठक के बाद फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसमें होटल राजमहल रिसोर्ट मानपुर में होने वाले कार्यक्रम पर भव्य तैयारियों के बारे में लोगों ने बताया कि, चाकन्द रसलपुर से सैकड़ों गाड़ियों के साथ आनंद मोहन को रिसीव किया जाएगा. समाहरणालय, सिकरिया मोड़ होते हुए कोसडीहरा में महाराणा प्रताप मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. वहां से बाईपास होते हुए राजमहल रिसोर्ट में उनका भव्य स्वागत समारोह किया जाएगा.

इसके दूसरे दिन 5 जून को मंगला गौरी पूजा के उपरांत सूढ़ेरी गांव में जलपान करेंगे. वहां से भिंडस होते हुए गहलौर पहुचेंगे, जहां पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. रास्ते में सकरदास नवादा गांव में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. अतरी के बैरका गांव भी आनंद मोहन जाएंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. उसके बाद पटना की ओर प्रस्थान करेंगे. बता दें कि, आनंद मोहन लोगों को संबोधित करने के दौरान बीजेपी को अपनी ताकत दिखाने से चूकते नहीं हैं. 

गया से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image