Jehanabad : आज पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बूढ़े, बच्चे और युवा सभी इस ऐतिहासिक दिन को देशभक्ति की भावना के साथ मना रहे हैं। सरकारी कार्यालयों से लेकर विभिन्न संस्थानों तक तिरंगा लहराते हुए दिखाई दे रहा है। जहानाबाद में भी आजादी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के गांधी मैदान में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर डीएम, एसपी समेत जिले के कई आला अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेज़ी से प्रगति कर रहा है। साथ ही अगले पाँच वर्षों के विकास की रूपरेखा भी जनता के सामने रखी। राजनीतिक सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद से बिहार में नक्सली घटनाएं और नरसंहार पूरी तरह खत्म हो चुके हैं, जो बदलाव का प्रमाण है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी के नाम पर विपक्ष चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध जताकर जनता को गुमराह कर रहा है, जबकि जनता सब कुछ समझ रही है और उन्हें नकार रही है। अनंत सिंह को टिकट दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका उनसे पुराना संबंध है, और यदि पार्टी उन्हें मोकामा से उम्मीदवार बनाती है तो यह सीट जीतने में आसानी होगी।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Charchit-restaurant-mein-khana-ke-naam-par-mil-raha-meetha-zehar-faphundi-wala-chicken-dekhkar-jaanch-adhikari-bhi-rah-gaye-dang-108091