Join Us On WhatsApp

अनंत सिंह या सूरजभान की पत्नी वीना देवी? पढ़ें, कौन हैं लोगों की पसंद किस आधार पर लोग कर रहे मतदान?

अनंत सिंह या सूरजभान की पत्नी वीना देवी? पढ़ें, कौन हैं लोगों की पसंद किस आधार पर लोग कर रहे मतदान?

Anant Singh or Suraj Bhan's wife Veena Devi?
अनंत सिंह या सूरजभान की पत्नी वीना देवी? पढ़ें, कौन हैं लोगों की पसंद किस आधार पर लोग कर रहे मतदान?- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार के बाहुबलियों का गढ़ मोकामा विधानसभा सीट पर भी पहले चरण के दौरान मतदान जारी है। बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान हिंसक झड़प के बाद इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है और लोग घरों से निकल कर मतदान कर रहे हैं। मोकामा में जदयू के टिकट पर बाहुबली अनंत सिंह और राजद की टिकट पर बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीना देवी मैदान में हैं। दोनों के बीच में जन सुराज की टिकट पर पियूष प्रियदर्शी भी मैदान में हैं।

मोकामा विधानसभा में हिंसक झड़प के बावजूद कोई डर का माहौल नहीं है और लोग निडर हो कर मतदान के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमलोग जाति या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दों पर वोट कर रहे हैं। हमारा मुख्य मुद्दा विकास है न कि जाति। लोगों ने कहा कि आज के समय में बिहार में बेरोजगारी और पलायन एक बड़ा मुद्दा है और हम चाहते हैं कि इन मुद्दों पर काम हो। नीतीश कुमार ने अपने शुरुआती दौर में काफी बेहतर काम किया था लेकिन समय के साथ विकास की गति धीमी होती गई। हालांकि कुछ लोगों ने अभी भी विकास होने की बात कही तो कुछ लोगों ने बदलाव को आवश्यक बताया।

यह भी पढ़ें        -     मतदान करने शहरबन्नी पहुंचे चिराग, चाचा और उनके परिवार से दूरियां मिटाने को लेकर कही बड़ी बात....

हमारे संवाददाता ने जब स्थानीय मतदाताओं से बात की तो लोगों ने कहा कि मोकामा विधानसभा एक फर्टाइल जगह है। यहां खेती से लेकर उद्योग हर तरह की संभावनाएं हैं लेकिन अगर सही ढंग से काम किया जाए तो। अगर सही ढंग से काम किया जाये तो मोकामा हर क्षेत्र से सक्षम है और यहां विकास कार्य किया जा सकता है। अगर इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विकास की बात करेंगे तो निश्चित तौर पर यह अग्रणी क्षेत्र होगा। हमलोग जाति या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें        -    राजधानी पटना के शहरी क्षेत्रों में मतदान की रफ्तार सबसे धीमी, मोकामा और दानापुर में क्या है स्थिति पढ़ें....


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp