 
                        पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर सभी प्रत्याशी जोरशोर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घूम घूम कर जनसंपर्क तो कर ही रहे हैं विभिन्न इलाकों में जनसभा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह भी अपना चुनावी कैंपेन करने में लगे हुए हैं। इस बीच एक जनसभा के दौरान उनका मंच टूट गया।
अनंत सिंह रविवार को मोकामा के डुमरा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा में पहुँचने के बाद अनंत सिंह जैसे ही मंच पर चढ़े उनके साथ उनके समर्थक भी पहुंच गए और जोर जोर से जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे इसी दौरान मंच धंस गया। मंच के गिरने से उस पर खड़े अनंत सिंह के साथ ही अन्य सारे लोग भी गिर गए। हालांकि गनीमत रही कि मंच टूटने की इस घटना में किसी तरह की कोई खास क्षति नहीं हुई लेकिन बताया जा रहा है कि अनंत सिंह को हलकी चोट जरुर आई है। हालांकि मंच टूटने के बावजूद अनंत सिंह के समर्थकों का हौसला कम नहीं हुआ और वे लगातार जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
यह भी पढ़ें - इस दिन से बिहार में राहुल-प्रियंका करेंगे चुनावी दौरा, अशोक गहलोत ने कहा 'बिहार से पूरे देश को है उम्मीद...'
मंच टूटने के बाद अनंत सिंह को उनके समर्थकों ने उठाया जिसके बाद उन्होंने वहां से अपने समर्थकों को संबोधित किया और फिर आगे प्रचार के लिए निकल गए। बता दें कि मोकामा विधानसभा सीट से इस बार विधानसभा चुनाव में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह JDU की टिकट पर खुद मैदान में हैं जबकि उनके विरोध में RJD की टिकट पर बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी ने किया दावा 'हम जो कहते हैं करते हैं', NDA से पूछा आपका अगला CM कौन?
बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट