Join Us On WhatsApp

खेत में मिली भगवान श्रीकृष्ण की प्राचीन प्रतिमा, उमड़ी भीड़ ने कहा 'बनायेंगे मंदिर..'

नालंदा में खेत में मिट्टी से लिपटी भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा बरामद हुई है. लोगों ने इसे दैवीय चमत्कार बताया और कहा कि इस जगह पर मंदिर बनायेंगे. लोगों ने तत्काल वहां पूजा अर्चना शुरू कर दी है...

Ancient idol of Lord Krishna found in the field
खेत में मिली भगवान श्रीकृष्ण की प्राचीन प्रतिमा, उमड़ी भीड़ ने कहा 'बनायेंगे मंदिर..'- फोटो : Darsh News

नालंदा: आस्था की बात हो और लोगों की भीड़ न जुटे संभव ही नहीं है। ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के मदनचक गांव में जहां खेतों में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा बरामद हुई है। यह खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई जिसके बाद देखते ही देखते ही लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने प्रतिमा की पूजा अर्चना शुरू कर दी और पूरे गाँव में श्रद्धा और भक्ति का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि यहां एक खेत में मिटटी से लिपटी हुई भगवान् श्रीकृष्ण की प्रतिमा मिली है। देखने से यह प्रतिमा काफी प्राचीन प्रतीत हो रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और प्रतिमा की जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि जहां यह प्रतिमा मिली है वह भूमि ठाकुरबाड़ी के नाम से जानी जाति है। वहां किसान खेती करते हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह महज संयोग ही है कि भगवान् श्रीकृष्ण की प्रतिमा वहां मिली है। 

यह भी पढ़ें   -    यहां अभी भी नाव ही है सहारा, यह तस्वीर देख याद आएगी फिल्म 'नदिया के पार'

ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि उस स्थान पर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि यदि जमीन रैयती निकली तो भी उसे खरीदकर वहीं मंदिर बनाया जाएगा। हालांकि, कुछ ग्रामीणों का मानना है कि प्रतिमा खेत से खुदाई के दौरान नहीं निकली, बल्कि किसी ने कहीं और से लाकर वहां फेंक दी होगी, क्योंकि अब तक उस खेत में कभी भी ऐसी कोई वस्तु देखने को नहीं मिली थी। इसके बावजूद प्रतिमा मिलने से क्षेत्र के लोगों में गहरी आस्था और उत्साह का माहौल है। मूर्ति की बरामदगी से पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है। वहीं, स्थानीय लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं और मान्यता है कि इस घटना के बाद गांव में सुख-शांति और समृद्धि का संचार होगा।

यह भी पढ़ें   -    राजगीर का चप्पा चप्पा है NDA सरकार के विकास गाथा का प्रतीक, मंत्री सुनील कुमार ने...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp