बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ ने सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है बता दे कि पिछले दो वर्षों से लगातार अपनी सेवा को नियमित करने की मांग एवं समान काम के बदले समान वेतन देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा सका है इसके बाद अब संघ के द्वारा सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे ने कहा है की राज्य भर में 2200 से अधिक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक कार्यरत हैं और लगातार पूरा समय विद्यालय में दे रहे हैं बावजूद उनका सिर्फ ₹8000 दिया जा रहा है जिससे कि परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है जबकि पुराने शारीरिक शिक्षा को 30 से 35 हजार रुपए का वेतन का भुगतान किया जा रहा है उनका कहना है की जो काम पुराने शारीरिक शिक्षक कर रहे हैं वही काम हम सभी लोग भी कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारे साथ दोहरी नीति अपना रही है जिसे अब सॉन्ग बर्दाश्त नहीं करेगा आगे उन्होंने कहा है कि यदि 15 दिनों के अंदर सरकार हमारी मांगू को पूरी नहीं करती है तो अब सरकार से अपना अधिकार के लिए सको पर उतरना हमारी मजबूरी होगी और ऐसे में यदि किसी शिक्षक को कुछ होता है तो इस क में वारी भी सरकार पर होगी।