जल्द ही होली का त्योहार आने वाला है. रंगों के त्योहार को लेकर हर किसी के बीच एक्साइटमेंट बढा हुआ है. लेकिन, ऐसे में बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ गई है. जिसके बाद से शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा है. कहा जा रहा कि, राज्यकर्मी स्कूल शिक्षकों के लिए रक्षा बंधन और दुर्गा पूजा के बाद अब होली की छुट्टी पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है. दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नया फरमान जारी कर दिया है, जिसके बाद से हड़कंप मच गया. बता दें कि, केके पाठक ने राज्यकर्मी स्कूल शिक्षकों को होली की छुट्टी नहीं देने का निर्णय लिया है.
साफ तौर पर शिक्षा विभाग ने 19 हजार शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए चिट्ठी जारी किया है, जिसके अनुसार उन्हें 25 से 30 मार्च तक ट्रेनिंग लेना अनिवार्य किया गया है. जिसको लेकर शिक्षकों में जबरदस्त रोष देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि, बिहार में कई जगहों पर 25 मार्च तो कहीं पर 26 मार्च को होली है. सरकारी स्कूलों में होली की छुट्टी 26 और 27 मार्च हो है. इसी बीच होली की छुट्टी के दौरान आवासीय ट्रेनिंग का आदेश दे दिया गया है. वहीं, इस फरमान के बाद शिक्षक संघ की ओर से आंदोलन की चेतावनी भी दे दी है. लगातार इन दिनों शिक्षकों से जुड़ा मामला गरमाया हुआ है. देखना होगा शिक्षकों का अगला कदम क्या होने वाला है.