Daesh NewsDarshAd

बांका में पांच कांवरियों की मौत से आक्रोश, पुलिस को भी बनाया निशाना

News Image

Banka:- बड़ी खबर बांका से है जहां पैदल जा रहे कांवरिया की भीड़ को चार पहिया वाहन ने बेदर्दी तरीके से कुचल दिया है जिसमें कुल पांच की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. काफी देर तक इन लोगों ने सड़क जाम रखा और मौके पर विलंब से पहुंची पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथापाई की. पुलिस की गाड़ी में आज भी लगा दी जिसकी वजह से गाड़ी जल गई.

 मिली जानकारी के अनुसार जिले क़े रजौन प्रखंड के सिकनपुर ,अमरपुर के शोभान पुर,इंग्लिश मोड़  एवं बांका के डांडा गांव के दो सौ से अधिक  कांवरिया बाबा जेठौर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर अजगैबी धाम से जल लेकर अखंड रामधुन करते हुए आ रहे थे । आगे आगे ट्रैक्टर पर  फोटो सजा था एवं पीछे सभी गा बजा रहे थे । नगरडीह मोड़ से आगे जाने पर शंभुगंज की तरफ से तेज गति से आ रहे चार चक्का वाहन अनियंत्रित हो कर  कांवरियों की भीड़ को कुचलते हुए भाग गई.जिससे तीन महिलाओं एवं एक पुरुष  कांवरियों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दर्जन भर कांवरिया बुरी तरह जख्मी हो गए । 

सूचने मिलते ही जख्मियों को एम्बुलेंस से फुल्लीडुमर अस्पताल  पहुंचाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मियों को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया । कुछ जख्मियों को अमरपुर एवं कुछ स्वजन अपने जख्मियों को निजी अस्पताल में भी इलाज के लिए ले गए । वही मायागंज अस्पताल जाने के दौरान एक अन्य महिला की मौत हो गई.

घटना स्थल पर  मृतकों के शव पड़े रहे । काफी देर बाद स्थानीय अमरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जिससे स्थानीय लोग काफी नाराज हो गए. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की. इसमें बबन मांझी नामक दरोगा घायल हो गए हैं उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. काफी देर तक सड़क जाम रहा. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी भी हुई. बाद में सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराया. मृतकों के नाम लाखो कुमारी, रामचरण तांती, ललिता देवी, सुमिता देवी और चूलो देवी है.

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image