खबर झारखंड से है जहां कांग्रेस पार्टी के सभी नेता आज राज्यभर में भारतीय स्टेट बैंक के समक्ष विरोध-प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किया जा रहा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के आह्वान पर आज राज्यभर के पार्टी जिला अध्यक्षों को आज जिला मुख्यालय में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने विरोध-प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया है.
कांग्रेस ने किया अनुरोध
बता दें कि, राजेश ठाकुर ने इसमें कांग्रेस पार्टी के सभी पूर्व विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, पूर्व जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्ष और कई वरीय नेताओं से इस प्रदर्शन में भाग लेने का अनुरोध किया है. इस मामले में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ने विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक करार दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना के द्वारा प्राप्त हुए चंदे को सार्वजनिक करने और उन्हें 6 मार्च के पहले चुनाव आयोग को सौंपने का निर्देश दिया था.
बीजेपी पर लगाया आरोप
वहीं, इस फैसले के बाद बीजेपी के कई बड़े बिजनेसमैन से संबंध होने के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है और इसी डर की वजह से वह स्टेट बैंक को अपना मोहरा बनाकर उनके द्वारा की गई काले धन के स्त्रोत के जानकारी को रोकना चाहती है. बता दें कि, केवल झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार में भी विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. हालांकि, इनकी मांग को लेकर फैसला कब तक आता है, वह देखने वाली बात होगी.