भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि वह हाईकोर्ट में ऐसे दुर्दांत अपराधियों को फांसी की सजा देने की अपील करे. कहा कि झारखंड की बेटियों की इज्जत लूटने और जान लेने पर उतारू लोगों को फांसी की सजा हो. पेट्रोल छिड़क कर अंकिता की जलाकर हत्या की गई थी. प्रदेश में यह कोई पहली घटना नहीं है. 6000 से ज्यादा मामले ऐसे मामले हैं, जहां बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या हुई है.
आरती कुजूर ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में डीएसपी नूर मुस्तफा ने अपने रिपोर्ट में अंकिता को बालिग दिखाया और शाहरुख को नाबालिग दिखाया था. शाहरुख को सजा न हो इसी मंशा से यह किया गया था, भाजपा ने इस हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में जोरदार आंदोलन किया था. इसके बाद डीएसपी ने शाहरूख की उम्र सुधारी और उसे बालिग किया. उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि उस डीएसपी पर क्या कार्रवाई हुई, जिसने इतना बड़ा अपराध किया था. आखिर किसके कहने पर डीएसपी ने उम्र में छेड़छाड़ किया था.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तुष्टिकरण और वोट बैंक की नीति से बाहर निकल कर अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए. सरकार यह भी बताए कि एसटी-एससी की कितनी बच्चियों एवं महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हुई. कितने केस में फास्ट ट्रैक का गठन किया गया. कितनों पर कार्रवाई की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक व प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ मौजूद थी.