राज्य के सभी जिलों के स्वास्थ्य केदो में अनुबंध पर कार्यरत एएनएम,जेएनएम,एनएचएम के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी एएनएम ने सरकार पर एवं स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं अनुबंध पर कार्यरत एएनएम का कहना है कि कई लोग पिछले 20 साल से लगातार अपनी सेवा देते आ रहे हैं लेकिन आज तक सरकार के द्वारा उन्हें स्थाई नहीं किया गया है। स्थाई करने व समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर पिछले 6 जुलाई से कार्य बहिष्कार कर सरकार के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को रख रहे हैं। लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है जिससे नाराज होकर राज्य भर के सभी एएनएम,जेएनएम एवं एनएचएम पटना के गर्दनीबाग में जुट कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना की स्थाई एएनएम के कार्य अवधि हम लोगों से कम है बावजूद उन्हें सरकार सभी सुविधाएं प्रदान करती है लेकिन, अनुबंध पर कार्य करने वाली एएनएम जेएनएम से अधिक कार्य लिया जाता है और सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दी जाती है जो की सरकार की दोहरी नीति का प्रमाण है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक हमारी मांगू को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।