Patna - बिहार में चार विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके लिए राजद पक़े प्रदेश कार्यालय में सभी गठबंधन दलों के नेताओं ने सामूहिक रूप से प्रत्याशियों की घोषणा की है और एकजुट होकर चुनाव लड़ते हुए सभी चारों सीट पर जीत का दावा किया है.
मिली जानकारी के अनुसार चार विधानसभा में राजद के तीन प्रत्याशी और भाकपा माले के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे गए हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की जगह रोशन मांझी को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है. पिछले दो विधानसभा चुनाव से उदय नारायण चौधरी राजद की तरफ से चुनाव लड़ रहे थे.
वहीं बेलागंज से पूर्व मंत्री और जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ कुमार को टिकट दिया गया है. वहीं रामगढ़ से जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत कुमार सिंह को राजद ने टिकट दिया है, जबकि तरारी विधानसभा सीट से राजू यादव भाकपा माले क़े उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
इस घोषणा के लिए राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भाकपा माले के कुणाल समेत कई नेता मौजूद रहे.