Desk- बिहार में पुल पुलिया के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है भागलपुर में एक बार फिर से एक पुल गिर कर बह गया है. यह पुल दो साल पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया था. पुल के टूट जाने से कई पंचायत का संपर्क टूट गया है और लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला पीडब्ल्यूडी विभाग का पुल टूट कर बह गया. स्कूल के गिरने की वजह से पीरपैंती में बाखरपुर, बाबूपुर पंचायत समेत कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है। इस पुल का निर्माण 2 साल पहले ही किया गया था.पुल गिरने की इस खबर से ग्रमीणों में हड़कंप मच गया है। यह पुल पांच पंचायतों को पीरपैंती प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ता था। इससे करीब एक लाख से ज्यादा की आबादी की परेशानी बड़ी है. काफी संख्या में ग्रामीण खतरों से खेलते हुए पानी को क्रॉस कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए हैं.