पटना: बिहार में भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगरानी की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता के दो ठिकानों पर छापेमारी की जहाँ से करीब साढ़े सात रूपये नकद, 5 बैंकों के पासबुक, जमीन के दस दस्तावेज समेत अन्य कई दस्तावेज बरामद किया है। निगरानी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार के विरुद्ध बीते 15 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें - दिलचस्प होने वाला है रुपौली विधानसभा सीट पर चुनाव, होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जरुर पढ़ें...
दर्ज मामले में कोर्ट के आदेशानुसार दो टीमों ने शुक्रवार को संजीव कुमार के दो ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने उनके ठिकानों से 7 लाख 56 हजार रूपये नकद, 5 बैंक पासबुक, 10 जमीन के डीड, विभिन्न म्युच्युअल फंड शेयर में निवेश के कागजात, एक बैंक लॉकर और कार ब्रा आमद किया गया है। फ़िलहाल निगरानी की टीम बरामद चीजों के संबंध में जानकारी जुटा रही है और अनुसंधान कर रही है।
यह भी पढ़ें - हाजीपुर में भिड़े पप्पू यादव और मुन्ना शुक्ला के समर्थक, महागठबंधन के दोनों प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे थे...