Daesh NewsDarshAd

सारण जिला में जहरीली शराब से एक और मौत..

News Image

Chapra -जहरीली शराब का असर सारण जिले के अन्य क्षेत्रों में फैल रहा है।अब मरहौरा से एक मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ है, जिनकी इलाज क़े दौरान मौत हो गई. इस तरह से सारण जिला में अभी तक  जहरीली शराब से मौत का आकार 11 पहुंच गया है.

पीड़ित व्यक्ति के पुत्र ने बताया कि  उन्होंने शराब पी थी उसके बाद से उन्हें बेचैनी और अन्य समस्या होने लगी। उन्हें निजी क्लिनिक ले गए। लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें छपरा रेफर कर दिया गया है। पीड़ित मरीज का नाम शत्रुघ्न शाह है जो स्टेशन रोड मढ़ौरा का रहने वाला है। मौत क़े बाद  परिजनों की चीख पुकार से पुरा सदर अस्पताल गूंज उठा।

 बताते चलें कि सारण और सिवान जिले में जहरीली शराब का असर हुआ है जिसकी वजह से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है विपक्षी दल जहां शराबबंदी को पूरी तरह से फेल बता रहे हैं और इसके लिए सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था को दोषी ठहरा रहे हैं, वहीं सरकार और सत्ताधारी दल क़े नेताओं ने जहरीली शराब के कारोबारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image