'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गजब धमाल मचा रखा है. फिल्म को दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिला, जिसके कारण फिल्म ने बंपर कमाई की. इसके अलावे बात करें 'मुंज्या' की तो, उसे भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. वहीं, हॉरर फिल्मों के ट्रेंड के बीच एक फिल्म है जो दोबारा रिलीज होने वाली है. दरअसल, ये फिल्म 6 साल पहले आई थी जिसे लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खूब देखा है. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम तुम्बाड है. तुम्बाड को मेकर्स ने दोबारा रिलीज करने का प्लान बनाया है.
तुम्बाड 30 अगस्त को दोबारा सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सोहम शाह लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों की हालत खराब हो गई थी. इस फिल्म को ऑडियन्स के साथ क्रिटिक्स ने भी पसंद किया था. तुम्बाड कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है. तुम्बाड की शूटिंग पूरी होने में छह साल लग गए थे. फिल्म में जो बारिश दिखाई गई थी वो एकदम असली थी. इस फिल्म की शूटिंग ऐसी जगह पर हुई थी जहां 100 सालों से इंसान नहीं गए थे. तुम्बाड में एक मां-बेटे की कहानी दिखाई गई है जो 20वीं सदी के छिपे खजाने की तलाश कर रहे होते हैं.
तुम्बाड के ओटीटी रिलीज की बात करें तो इसे अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं. इस फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ बहुत अच्छा था. जिसकी वजह से इसे बहुत लोगों ने देखा है. जब भी हॉरर फिल्मों की बात आती है तो लोग इसका नाम जरुर लेते हैं. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के फैन हैं तो आज ही इसे देखने जाने का प्लान बना लें. वहीं, अब देखना होगा कि, फिल्म के रिलीज होने के बाद क्या कुछ दर्शकों की ओर से रिस्पॉन्स मिलता है.