Sports Desk:- भारत के लिए खुशखबरी है. देश के लिए कम से कम एक सिल्वर मेडल पक्का हो गया है, पर लोगों को उम्मीद गोल्ड से है. यह उम्मीद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट से है,क्योंकि विनेश फोगाट
शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज युस्नेलिस गुजमान को शिकस्त दी है. इससे पहले उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को मात दी थी.
विनेश फोगट फाइनल मे यूएसए की सारा एन से भिड़ेगी. विनेश से भारत को आज गोल्ड की उम्मीद है. वैसे अब कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. अभी तक भारत की झोली में सिर्फ तीन कांस्य पदक ही आए हैं.