Daesh NewsDarshAd

बांका में मठ की जमीन पर वर्चस्व की लड़ाई में फिर एक विकेट गिरा..

News Image

Banka -बांका जिले के अमरपुर के कुशमाहा पंचायत के मैनमा गांव में मठ की जमीन पर वर्चस्व को लेकर लगातार खूनी संघर्ष चल रहा है. इस विवाद को लेकर आज भी एक हत्या हुई है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को खंभे में बांधकर  पिटाई करते हुए गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हमलावरो ने युवक को दो गोली मारी जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

मृतक शंभुगंज थानाक्षेत्र के खानगाह निवासी दयानंद सिंह है। मृतक का शव मैनमा गांव के मनोज दास उर्फ सुरज दास के खेत में छोड़कर हमलावर फरार हो गये।डर से ग्रामीण अपने -अपने घरो में ताला लगाकर फरार हो गये.पलभर में ही घटना स्थल के समीप मौजूद मोहल्ले में सन्नाटा पसर गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रानी देवी, मृतक की वृद्ध मां मुन्नी देवी, भाई किसन सिंह समेत अन्य परिजन दहाड़ मारते हुए मैनमा गांव स्थित घटना स्थल पर पहुंच गये। मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर मृतक का भाई किसन सिंह ने बताया कि उनका भाई गांव के ही बलराम यादव के सीमेन्ट की दुकान में ट्रैक्टर चालक के पद पर कार्यरत था। वह हमेशा ट्रैक्टर लेकर आस -पड़ोस के गाँव में सीमेन्ट व छड़ पहुंचाने जाता था। मृतक की पत्नी रानी देवी ने बताया कि उनके पति को पंकज यादव ने धान रोपाई करने के लिए रोपनी लाने के लिए बोला था जिसपर उनका पति दो दर्जन रोपनी लाकर पंकज यादव की जमीन पर धान रोपाई कर दिया। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे बलराम यादव सीमेन्ट का तगादे करने की बात कहकर उनके पति को अपने साथ लेकर गया था थोड़ी देर के बाद पता चला कि उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। मृतक के परिजनो ने घटना की सुचना थाने में दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल सिंह, विक्की कुमार, दारोगा बबलु कुमार पुलिस बलो के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर  मामले की छानबीन करते हुए घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

 सूचना मिलने पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, शंभुगंज प्रशिक्षु डीएसी कुमारी सिया भारती अन्य कर्मियो के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की बारिकी से जांच कर फॉरेंसिक विभाग को घटना से अवगत कराया।  फॉरेंसिक विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल पर बिखरे हुए खुन के नमुने और खून लगे डंडे को जब्त किया.

 मौके पर बांका एसडीपीओ ने बताया कि गांव में अवस्थित मठ की जमीन के लेकर वर्षो से दो गांवो के बीच विवाद चल रहा है जिसको लेकर मंगलवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। जल्द ही मठ की विवादित जमीन के समस्याओं का हल निकाल लिया जायेगा। फिलवक्त मृतक के शव का पंचनामा कर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। जल्द ही हत्याकांड में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image