JAMUI:- हीट वेव से एक और शिक्षक की मौत हो गई.. यह मौत बिहार के जमुई जिले में हुई है. मौत की सूचना के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बलियाडीह में कार्यरत उर्दू के शिक्षक मोहम्मद अख्तर की हीट वेव के कारण तबीयत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया।जहां उसकी हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने को कहा गया, और रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया ।
इस घटना के बाद आक्रोशित शिक्षक और अन्य लोगों ने एनएच 333 को जाम कर दिया और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दे की भीषण गर्मी से जहां एक ओर लोग परेशान हैं,वहीं स्कूल में छुट्टी रहने के बावजूद शिक्षकों को वहां जाने के लिए कहा जा रहा है। मृत शिक्षक के पुत्र मोहम्मद अतहर ने कहा कि उसके पापा की मौत का जिम्मेवार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक हैं।
जमुई से धनंजय की रिपोर्ट