Join Us On WhatsApp

अन्तर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने किया कमाल, पीपल के पत्तों पर भव्य जानकी मंदिर की बनाई तस्वीर... लिखा- थैंक्स गवर्नमेंट फॉर जानकी टेम्पल

चम्पारण के लाल प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर अपनी अद्भुत कलाकृति से अमिट छाप छोड़ी है। भारत के गृह मंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम मंदिर का भूमि पूजन...

Antarrashtriya sand artist Madhurendra ne kiya kamaal, peepa
अन्तर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने किया कमाल- फोटो : Darsh News

Motihari : चम्पारण के लाल प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर अपनी अद्भुत कलाकृति से अमिट छाप छोड़ी है। भारत के गृह मंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम शुभारंभ होना हैं। वहीं, इस अवसर पर एक बार फिर से देश के चर्चित इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने भव्य पुनौराधाम मंदिर में विराजमान राजा जनक नंदिनी सीता और राम का दिव्य चित्रण किया है और साथ में भारत के गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तस्वीर उकेर लिखा हैं "थैंक्स गवर्नमेंट फॉर जानकी टेम्पल"। मधुरेंद्र ने अपनी 3 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद 3 सेंटीमीटर आकर वाली दुनिया के सबसे छोटी पीपल के पत्तों पर जगत जननी सीता माता सीता की सबसे छोटी पत्ता तस्वीर बनाकर एक रिकॉर्ड तैयार किया है, जिसमें माता जानकी की भव्य प्रतिकृतियाँ शामिल हैं। पत्तियों से बनी जटिलता और बेमिसाल आकार ने सभी मिथिलावासियों व श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस भव्य मंदिर का यह तस्वीर समाज में लोगों को जानकी मंदिर के धार्मिक महत्व के बारे में जागरूक करने का तरीका हैं। 


मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Punaora-Dhaam-me-Gruh-Mantri-Amit-Shah-aur-CM-Nitish-Kumar-rakhenge-aadhaarshila-800-logon-ko-muft-bhojan-karaya-jaega-uplabdh-110643

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp