Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अंतरराष्ट्री चैंपियन का स्वागत

Antrrastriy chaumpiyn ka svagat

फिलिपींस में हुए अंतरराष्ट्रीय अर्निश चैंपियनशिप में बिहार की बेटी अंशु ने एक बार फिर से गोल्ड और ब्रोंज  निशाना साधा और बेहतर प्रदर्शन किया है इससे पहले भी अंशु ने 2022 में फिलिपींस में ही ब्रोंज पदक जीता था इस बार प्रतियोगिता में 48 देश के द्वारा हिस्सा लिया गया था और भारत की टीम में बिहार से एकमात्र खिलाड़ी अंशु थी। भारत की टीम ने पांच गोल्ड मेडल सहित 20 ब्रॉन्ज मेडल भी इस प्रतियोगिता में जीते हैं ।फिलिपींस से पटना पहुंची अंशु का पटना एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत हुआ वही अंशु ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि इस बार गोल्ड जीत कर लाएगी और अंशु ने अपना वादा पूरा किया वहीं कोच संजय कुमार ने भी कहा कि इस बार देश का नाम गौरवान्वित हुआ है अंशु ने बिहार सरकार से आर्थिक मदद की गुहार भी लगाइए जिससे कि और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी  


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp