Desk- मोदी सरकार के पिछले मंत्रिमंडल में शामिल अधिकांश सीनियर मंत्रियों को तीसरे कार्यकाल में भी मौका दिया जा रहा है, जिसमें अमित शाह राजनाथ सिंह से लेकर गिरिराज सिंह तक का नाम है, पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम नए मंत्रिमंडल की संभावित सूची में नहीं दिख रही है और अनुराग ठाकुर आज पीएम मोदी के द्वारा बुलाए गए चाय पार्टी की बैठक में भी नहीं दिखे, ऐसे में अनुराग ठाकुर को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है कि आखिर किस वजह से उनके मंत्री पद से पत्ता कट गया है और आगे उनका क्या भविष्य है.
एक चर्चा यह भी है कि हिमाचल के रहने वाले भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, और शायद इसी वजह से हिमाचल से ही आने वाले अनुराग ठाकुर का पत्ता मंत्री पद के लिए कट गया है और यह संभव है कि जब जेपी नड्डा मंत्री बनेंगे तो पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसी नए नेता को चुना जाएगा और अनुराग ठाकुर को भी पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी दी जा सकती है.