Desk-चक्रवात 'दाना' का असर उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के साथ ही पड़ोसी बिहार और झारखंड में भी दिख रहा है. बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बताते चलें कि चक्रवात दाना ओडिशा में लैंडफॉल कर रहा है। इस दौरान करीब 120 किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी और बारिश उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हो रही है. कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं.
बताते चल रहे हैं कि एहतियात के तौर पर उड़ीसा और कोलकाता का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है करीब 500 ट्रेने कैंसिल कर दी गई है जगह-जगह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात है जो लोगों को राहत एवं बचाव कार्य में लगी है. 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
बिहार के भी कई जिलों में सुबह से ही मौसम खराब है, वहीं कई जिलों में बारिश भी हो रही है.पटना के मौसम विभाग ने भी आंधी और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.