Daesh NewsDarshAd

iPhone 15 की बुकिंग शुरू, पुराने एंड्रॉइड फोन पर 37 हजार तक की छूट, इस तरह उठाएं फायदा

News Image

अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन से आईफोन में अपग्रेड होना चाहते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है. क्योंकि पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर 37 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. ऐसे में आप सस्ते में आईफोन खरीद सकते हैं. दरअसल ऐपल की तरफ से ऐपल ट्रेड इन को पेश किया गया है, जिसमें पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर आप नया आईफोन 15 खरीद सकते हैं.

ऐसे उठा पाएंगे छूट का लुत्फ

साथ ही एचडीएफसी बैंक ऑफर में भी आईफोन 15 खरीद पर छूट दी जा रही है. बता दें कि आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो गई है. फोन को ऐपल इंडिया स्टोर और वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकेगा. Apple सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड4 5G पर 41,500 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू की पेशकश कर रहा है.

इन स्मार्टफोन पर मिल रही छूट

अगर आप सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन के एक्सचेंज ऑफर ट्रेड-इन वैल्यू के तहत 37,000 रुपये की छूट पर खरीद पाएंगे.

Google के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ट्रेड इन पॉलिसी में देने पर 26,000 रुपये की छूट हासिल की जा सकती है.

नई iPhone 15 सीरीज में अपग्रेड करने पर वनप्लस 11 यूजर 25,000 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू हासिल कर सकते हैं.

Apple वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन के लिए 25,500 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू ऑफर कर रहा है.

नई iPhone 15 सीरीज खरीदते समय Vivo X80 Pro यूजर्स ट्रेड-इन वैल्यू के तौर पर 26,500 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S22+ स्मार्टफोन यूजर 27,300 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू पर आईफोन 15 खरीद सकते हैं.

सैमसंग के दो साल पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ट्रेड इन पॉलिसी में डालने पर 25,500 रुपये की छूट पर आईफोन 15 खरीद पाएंगे.

नए iPhone 15 सीरीज में अपग्रेड करने पर iQoo 11 यूजर्स 22,000 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू हासिल कर सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड3 स्मार्टफोन यूजर 23,000 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू हासिल कर सकते हैं.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image