Join Us On WhatsApp

तालिबानी सजा देनेवाले को अररिया पुलिस ने पकड़ा..

Araria police caught the person who punished Talibani

Araria- मारपीट कर युवक के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डालने के मामले में अररिया पुलिस ने कार्रवाई की है. इस सम्बन्ध में हेडक्वार्टर डीएसपी फखरे  आलम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति का हाथ बाँधकर गाली गलौज और मारपीट करते हुए अमानवीय तरीके से उनके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची जैसा पाउडर डालते हुए नजर आए थे।  इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है और लोगों में गुस्सा और आक्रोश पैदा किया है। पुलिस अधीक्षक, अररिया द्वारा टीम गठित की गई और पुलिस द्वारा वीडियो के सत्यापन के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए अररिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

मुख्य आरोपी मो० शफात नियाजी और रवि साह उर्फ विकास साह को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है। पीड़ित युवक की पहचान सिमराहा निवासी 21 वर्षीय अमानतुल्ला उर्फ लड्डू के रूप में हुई है।

पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों में यह उम्मीद है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन सख्त कदम उठाएगा।


 अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp