Join Us On WhatsApp

क्या हेमंत सोरेन की बढने वाली है मुश्किलें ? ईडी कर रही तैयारी...

Are Hemant Soren's troubles going to increase? ED is prepari

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढने वाली है. जमीन घोटाला मामले में ईडी इसी महीने विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है. इसके लिए ईडी लगातार उन लोगों से पूछताछ कर रहा है जो इस मामले से संबंधित है.

पुख्ता सबूत जुटाने में लगी है ईडी

ईडी उनके विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित पुख्ता सबूत व दस्तावेज जुटाने में लगा है ताकि चार्जशीट के साथ सुबूतों को भी संलग्न किया जा सके. बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 14 दिन रिमांड पर लेकर ईडी ने पूछताछ भी की थी.

रिमांड को लेकर हो चुकी है पूछताछ

पूर्व में ईडी इसी मामले में बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुका. इसके साथ ही उक्त जमीन पर नक्शा बनाने वाले और हेमंत सोरेन के करीबी आर्किटेक्ट बिनोद सिंह से ईडी पूछताछ कर चुका है. ईडी उक्त जमीन की मापी करने वाले अमीन को भी जमीन पर ले जाकर पूछताछ कर चुका है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp