एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ एक चौंकाने वाली घटना हो गई है. किसी ने उनका क्रेडिट कार्ड हैक करके पैसे गायब कर लिए हैं. उनके पास OTP तक नहीं आया. अर्जुन के साथ जब यह घटना हुई उस वक्त वह जिम में थे. उन्होंने मोबाइल चेक किया तो कई मैसेज पड़े थे जिनसे पता चला कि ट्रांजैक्शन हुए हैं.
मैसेज पढ़कर उड़ गए होश
अर्जुन बिजलानी साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'मेरा क्रेडिट कार्ड सिर्फ मेरे पास था और मैं जिम में वर्कआउट कर रहा था. एक छोटे से ब्रेक के दौरान मैंने अपना फोन चेक किया वहां मेरा क्रेडिट कार्ड स्वाइप होने के एक के बाद एक मिनट के कई मैसेजेस थे और लगातार ट्रांजैक्शन हुए थे.'
लीक हुई डिटेल
अर्जुन बोले, 'मेरी वाइफ के पास भी एक सप्लीमेंट्री कार्ड है तो मैंने उनसे पूछा तो पता चला कि वो कार्ड भी उनके पास था. इसलिए जाहिर ही बात है कि डिटेल्स लीक हुई थीं, हमें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हो गया.'
OTP भी नहीं आया
अर्जुन ने चिंता जताई कि हर ट्रांजैक्शन से पहले OTP आता है लेकिन उनके पास नहीं आया. वह हैरान हैं कि बिना OTP के ट्रांजैक्शन कैसे हो गया. अर्जुन ने तय किया है कि वह हर छह महीने पर अपना क्रेडिट कार्ड बदलेंगे.