Join Us On WhatsApp

हवा में उड़ान भर रहा था Army Aircraft, जमीन पर गिरा तो गांव वालों ने टांग कर पहुंचाया

Army aircraft was flying in the air, when it fell on the gro

सेना का एक एयरक्राफ्ट उड़ान भरता और कुछ ही देर में उसमें कुछ खराबी आ जाती है, जिसके बाद वह एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिर जाता है. फिर क्या, जब गांववालों की नजर उस पर पड़ती है तब गांववाले सेना के एयरक्राफ्ट को हाथों से ही उठाकर उसे सही जगह पहुंचा देते हैं. इस वीडियो में आप पूरे वाकया को देख सकते हैं. बता दें कि, यह मामला बिहार के बोधगया का है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा कि, मंगलवार को सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के दौरान खेत में गिर गया. 

खेत में एयर क्राफ्ट को गिरते देख गांव में अफरातफरी की स्थिति बन गई. हालांकि, इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से रूटीन प्रशिक्षण के क्रम में माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. इसी दौरान पंखे में आई तकनीकी खराबी के कारण एयरक्राफ्ट बगदाहा गांव के खेत में जा गिरा. एयरक्राफ्ट में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं. घटना के बाद पायलटों ने इसकी सूचना एकेडमी को दी. एकेडमी के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाया गया.

ग्रामीण बताते हैं कि, डेढ़ साल पहले भी इसी गांव में ऐसे ही प्रशिक्षण के दौरान एयरक्राफ्ट गिरा था. बोधगया के कंचनपुर गांव में आर्मी का ये एयरक्राफ्ट गिरा. खुशकिस्मती से इस पर सवार दोनों पायलट बाल-बाल बच गए. दोनों ट्रेनिंग पायलटों को मामूली चोट आई है. वहीं, जैसे ही एयरक्राफ्ट क्रैश की जानकारी मिली तो गांव वालों की भीड़ वहा इकट्ठी हो गई. पहले तो पायलटों को सुरक्षित वहां से हटाया गया और फिर हाथों से ही गांव वालों ने एयरक्राफ्ट को उठा कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। वहीं, यह घटना गांववालों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

गया से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp