Daesh NewsDarshAd

बोधगया में अग्निवीर योजना के तहत सेना में बहाली कल से, जानें डिटेल....

News Image

Gaya- बोघगया के बीएमपी 3 कैंप परिसर में 25 से 29 जून तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा जिसमें अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के पुरुष उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.इसकी जानकारी
सेना भर्ती के निदेशक कर्नल राहुल द्विवेदी ने दी है.

 मीडिया प्रतिनिधियों  से बात करते हुए  कर्नल राहुल द्विवेदी ने बताया कि बीएमपी 3 कैंप परिसर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा के लिए 29 जून को बिहार व झारखंड के शॉर्टलिस्ट किए गए केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा. 

बता दें कि पूरे भारत में 22 अप्रैल 2024 से चार मई 2024 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए। उम्मीदवारों के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है।सेना भर्ती रैली को लेकर भर्ती के निदेशक कर्नल राहुल द्विवेदी की ओर से गया डीएम और एसएसपी के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक का आयोजन पूर्व में किया गया था. भर्ती रैली के दौरान विधि व्यवस्था, प्राथमिकी चिकित्सा, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, गर्मी से बचाव आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image