Desk -बड़ी खबर भारत के पड़ोसी बांग्लादेश से है जहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो सुरक्षित जगह पर चली गई है. अब यहां की व्यवस्था सी ने संभाल ली है.
यहां के आर्मी चीफ जनरल वकार ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की है और उसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि हम राष्ट्रपति के पास जाएंगे और एक का अंतरिम सरकार बनवाएंगे जो देश को आगे ले जाने के लिए काम करेगी.
सेना अध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. कोई भी लोग कानून अपने हाथ में ना लें हिंसा की वजह से देश की संपत्ति का नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही सेनाध्यक्ष जनरल वकार ने कहा प्रदर्शन के दौरान जो हत्या हुई है उन्हें न्याय दिलाने के लिए भी पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे.
बताते चलें कि आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन हो रहा है. पहले इस आंदोलन में छात्र संगठन भाग ले रहे थे लेकिन बाद में इसमें कट्टरपंथी तत्व भी शामिल हो गए और फिर यह आंदोलन काफी हिंसक रूप ले लिया जिसमें सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है. दर्जनों पुलिसकर्मी की पीटकर हत्या कर दी है. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में भी घुस चुके हैं.अब पुलिस को हटा लिया गया है और सुना के जवानों ने कमान संभाल ली है.