दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.कथित शराब घोटाला मामले में अब ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को 9वां समन भेज दिया गया है.ईडी की तरफ से 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल को 8 समन ईडी की तरफ से भेजा जा चुका है जिसे उन्होंने अनदेखा कर दिया था,जिसको ध्यान में रखते हुए कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गई थी और बीते दिन कोर्ट में इसी मामले में सुनवाई हुई थी और दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी. बताते चले भले की इस जमानत से अरविंद केजरीवाल को राहत मिली है लेकिन यह केस अभी भी जारी है. वही अब इस मामले पर अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होने वाली है.