दिल्ली के सीएम एक बार फिर आज ED के सामने पेश नहीं होंगे. खबरों कि माने तो दिल्ली में शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी द्वारा की गई थी जिसके खिलाफ आज सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर ED ने पूछताछ करने के सिलसिले में ED दफ्तर बुलाया था, पर आज भी केजरीवाल ईडी के सामने उपस्थित नहीं होंगे . बता दे की आज 26 फरवरी को पूछताछ के लिए उन्हें 7वां समन भेजा गया था वही आप पार्टी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है और कहा गया है की "यह मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को होनी है". वही पार्टी की तरफ से यह भी कहा गया है की क्यों ईडी रोजाना समन भेजती रहती है उसे 16 मार्च को होने वाली सुनवाई तक इंतजार करना चाहिए. बताते चले की आज के समन से पहले भी ED ने अरविंद केजरीवाल को 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था जिसके बाद भी वो ED के समक्ष पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे .जिसके बाद ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी.