दिल्ली से बड़ी खबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवल से जुड़ी सामने आई है जहां आया है जहां आज दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ एक याचिका दायर की थी इस मामले पर आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने फैलस अपने पास सुरक्षित रख लिया है.अरविंद केजरिवल ने अपनी रिहाई की मांग को लेकर यह याचिका दायर की थी .
आज सुनवाई के दौरान कोर्ट मे अरविंद केजरिवल का पक्ष उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने रख तो दूसरी तरफ ईडी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अपना पक्ष रखा .बात दे की अरविंद केजरिवल के वकील ने अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखते हुए कहा की देश मे लोकसभा का चुनाव होना है और अरविंद केजरिवल चुनाव के दौरान प्रचार ना करे इसे के खिलाफ उनकी गिरफ्तारी हुई और उन्होंने यह भी आरोप लगाया है की पीएमएलए के तहत ईडी के पास कोई सबूत भी नहीं है.
बताते चले की दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के बाद ईडी ने बीते 21 मार्च को अरविंद केजरिवल की गिरीफ़तारी की थी वही इस मामले मे उनके साथ अबतक 16 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है.