Join Us On WhatsApp

मतदान संपन्न होने के साथ ही NDA जुटा जश्न की तैयारी में, PM मोदी के फोटो पर लटकाया निम्बू मिर्च तो अनंत सिंह...

मतदान संपन्न होने के साथ ही NDA जुटा जश्न की तैयारी में, PM मोदी के फोटो पर लटकाया निम्बू मिर्च तो अनंत सिंह...

As polling concludes, the NDA gears up for celebrations.
मतदान संपन्न होने के साथ ही NDA जुटा जश्न की तैयारी में, PM मोदी के फोटो पर लटकाया निम्बू मिर्च तो अ- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार चुनाव संपन्न हो गया और अब 14 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम भी सामने आ जायेगा। 14 नवम्बर के दोपहर बाद यह साफ हो जायेगा कि बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किस पार्टी के नेता बैठेंगे लेकिन NDA में अभी से जोश हाई देखा जा रहा है। बिहार में चुनाव परिणाम में जीत को लेकर NDA पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहा है। एक तरफ जहाँ मोकामा से जदयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी वीना देवी के आवास पर महाभोज की तैयारी दो दिन पहले से शुरू हो चुकी है तो दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने 501 किलो लड्डू का ऑर्डर दिया है। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बात करते हुए कहा कि दोनों चरण में मतदान संपन्न हो चुका है और बिहार की जनता ने NDA के पक्ष में एकतरफा वोट किया है। एक बार फिर से बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है। बिहार की जनता एक बार फिर से जंगलराज नहीं चाहती है इसलिए एक बार फिर विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान मिठाई दुकान पर करीब 15-20 कारीगर लड्डू बनाने में जुटे हुए हैं। दुकान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोटो भी लगाया गया है जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के फोटो पर नींबू मिर्च भी लगाया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 14 नवम्बर को हमारी सरकार बनने जा रही है यह पहले से तय है। हमारे नेताओं को विपक्ष की नजर नहीं लगे इसलिए हमने प्रधानमन्त्री के फोटो पर निम्बू मिर्च लगाया है।

यह भी पढ़ें       -      बिहार के लोगों ने कर दिया साबित क्या चाहती है, विजय सिन्हा ने कहा डपोरशंखी घोषणाओं के चक्कर में...

 दूसरी तरफ मोकामा विधानसभा सीट से जदयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह के जीत की जश्न की तैयारी उनकी पत्नी वीना देवी के आवास पर की जा रही है। उनके आवास पर एक तरफ बड़े टेंट बनाये गए हैं जबकि दूसरी तरफ भारी मात्र में मिठाई बनाई जा रही है। अनंत सिंह के समर्थकों ने एकतरफा जीत का दावा करते हुए कहा कि 6 नवम्बर को मोकामा में जिस तरह से लोगों ने मतदान किया है उससे यह स्पष्ट है कि हमारी जीत हो रही है।

यह भी पढ़ें       -      18 को शपथ ग्रहण करेंगे तेजस्वी, कहा 'हमलोग करेंगे क्लीन स्वीप और बनायेंगे नौकरी वाली सरकार..'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp