Desk- भाजपा के संपर्क में आने के साथ ही झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन पर खतरे बढ़ गए हैं. केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें अब Z प्लस की सुरक्षा दी जाएगी, यानी अब वह केंद्रीय बल के घेरे में रहेंगे.
बताते चलें कि झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने सोमवार की देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस सियासी मुलाकात के बाद यह तय हो गया है कि चंपई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा ज्वाइन करेंगे और उससे पहले वे झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री परिषद से इस्तीफा दे देंगे. अभी चंपई सोरेन की सुरक्षा पूर्व सीएम और मंत्री के रूप में झारखंड पुलिस द्वारा दी जा रही है. लेकिन अब केंद्र सरकार में उन्हें Z प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया है इसके बाद केंद्रीय बल उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे और उनकी हर एक एक्टिविटी की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को रहेगी..
भाजपा आगामी झारखंड चुनाव में चंपई सोरेन के बहाने आदिवासी वोट को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है.