आरजेडी की जन विश्वास महारैली में महागठबंधन के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी खुले मंच से खूब गरजे. लालू यादव के नब्बे के दशक वाला अंदाज देखने के लिए मिला. लालू यादव के मंच पर आते ही गांधी मैदान में मौजूद तमाम कार्यकर्ताओं में और भी ज्यादा जोश भर गया. अपने भाषण के दौरान लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा.
पीएम मोदी पर उठाए कई सवाल
अपने भाषण के दौरान लालू यादव ने कहा कि, तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे. वह पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे. तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है. लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं, सभी को धन्यवाद. आगे सामंतवाद और कमंडल कमीशन का जिक्र किया. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी क्या है, क्या चीज है ? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, यह बताओ मोदी जी आपको संतान क्यों नहीं हुआ ? तुम्हारे पास परिवार नहीं है. मोदी तुम हिंदू भी नहीं है. किसी का मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है. तुम क्यों नहीं छिलवाए ? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ. कुल मिलाकर देखें तो लालू यादव ने पीएम मोदी पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए.
लालू बोले- 'तेजस्वी से गलती हो गई'
सीएम नीतीश पर भी लालू यादव का जबरदस्त गुस्सा देखने के लिए मिला. लालू यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार जी को हमने कोई गाली गलौज नहीं दिया. पहली बार यहां से निकले थे तो हम कोई गाली नहीं दिया. हम कहा कि, ये पलटू राम हैं, नहीं पलटना चाहिए था. दोबारा हमसे गलती हो गई. तेजस्वी से गलती हो गई. दोबारा ई पलट गए. नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए. लालू यादव ने कहा कि जो बिहार फैसला लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं. मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, मेरी बेटी यहां रोहिणी आई है. अपनी किडनी हमको दी, जीवन दान दी. तेजस्वी महागठबंधन सरकार के दौरान लाखों रोजगार दिया, हम रोज पूछते पूछते थे आज कितना रोजगार दिया ? लालू यादव ने अंत में तेजस्वी यादव का साथ देने के लिए लोगों से समर्थन देने की भी बात कही.