Daesh NewsDarshAd

50वां शतक जड़ते ही विराट ने अनुष्का को दिया फ्लाइंग किस, तेंदुलकर के सम्मान में झुकाया सिर

News Image

15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का शानदार सेमीफाइनल मैच खेला गया. न्यूजीलैंड से 2019 में मैनचेस्टर का बदला लेते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने कीवियों से 4 साल पुरानी हार का हिसाब चुकता कर दिया है और इसके साथ ही 12 सालों के बाद एक बार फिर से विश्व कप के फाइनल में एंट्री ले ली है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने अब सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

सचिन को सम्मान और अनुष्का को फ्लाइंग किस 

वहीं, विराट कोहली ने शतक जड़ते ही फील्ड से ही सबसे पहले स्टेडियम में बैठे सचिन तेंदुलकर को सिर झुकाकर सम्मान दिया. तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस भी दिया. वहीं, इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर आम तो आम लेकिन खास लोग भी कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं. इस मोमेंट को लेकर विराट कोहली का कहना था कि, 'एक बार फिर उस महान शख्स (सचिन तेंदुलकर) ने मुझे बधाई दी. यह वाकई एक सपने की तरह है. सचिन पाजी वहां स्टैंड में मौजूद थे. मेरे लिए उस पल को जाहिर करना बेहद मुश्किल है. मेरी जीवनसाथी और मेरे आदर्श वहां बैठे हुए थे और फिर वानखेड़े में मौजूद इतने सारे क्रिकेट फैंस. यह पल कभी न भूल पाने वाला पल है.'

विराट को बताया गॉड चाइल्ड 

बता दें कि, विराट कोहली के इस खास उपलब्धि पर सचिन तेंदुलकर ने तो उन्हें बधाई दी ही. उधर, अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने क्रिकेटर हसबैंड की तारीफ की है और उन्हें गॉड चाइल्ड बताया है. उन्होंने लिखा कि, 'भगवान बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर हैं! मुझे अपने प्यार देने के लिए और आपको ताकत से ताकत बनते हुए देखने और वह सब हासिल करने के लिए जो तुम्हारे पास है और होगी है, खुद के लिए और खेल के लिए हमेशा ईमानदार रहने के लिए उनका बहुत शुक्रगुजार हूं. आप सच में गॉड चाइल्ड हो.'  

तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने दी बधाई 

बता दें कि, विराट कोहली के फ्लाइंग किस वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा की भी झलक देखने को मिल रही है. जो विराट के शतक पर स्टेडियम में खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाती दिखीं. साथ ही एक्ट्रेस ने विराट को फ्लाइंग किस देकर उनपर प्यार भी लुटाया. अनुष्का का ये वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो में अनुष्का के अलावा विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत बी-टाउन के कई सितारे विराट को खड़े होकर तालियां बजाते हुए सम्मान देते हुए नजर आए हैं. इसके अलावे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' के जरिये किंग कोहली को बधाई दी.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image