Join Us On WhatsApp

अशोक चौधरी ने तेजस्वी को याद दिलाई जनता की मर्यादा

नालंदा में JDU मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए नीतीश सरकार की अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति का बचाव किया। उन्होंने NEET छात्रा हत्या मामले पर भी सरकार की गंभीरता जताई।

ashok chaudhary ka tejasvi par war
अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष को याद दिलाई जनता की मर्यादा- फोटो : Darsh News

नालंदा:  बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी एक दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। मंत्री ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में नीति बनाने वाले लोग अपराधियों को खुलेआम संरक्षण देते थे। इसके विपरीत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समय अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।

जहानाबाद में NEET छात्रा के साथ हुए अपराध पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार इस जघन्य घटना को लेकर पूरी तरह गंभीर है और हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सच्चाई सामने आने में समय लगता है, लेकिन इस मामले का भी जल्द पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मौत मामला: रिपोर्ट में मिली नई जानकारी, पोस्टमार्टम से मेल नहीं खाती

मंत्री ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अक्सर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर छोटी-बड़ी घटना का जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन अपने कार्यकाल में बिहार की स्थिति और बड़े पैमाने पर पलायन को भूल जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता ने पहले भी तेजस्वी यादव को सबक सिखाया था और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी उनका राजनीतिक दायरा सिर्फ 25 सीटों तक सीमित रह गया।

यह भी पढ़ें: समृद्धि यात्रा के दौरान CM नीतीश ने सीतामढ़ी-शिवहर के लिए खोला खजाना, 600 करोड़ से अधिक...

मंत्री नालंदा के नूरसराय प्रखंड, बेलधन्ना गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर ज़िले के सभी JDU विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। अशोक चौधरी ने साफ कहा कि नीतीश कुमार के साथ जुड़े किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अपराध में संलिप्तता सामने आने पर पार्टी तुरंत कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर निलंबन की कार्रवाई भी होगी।




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp