मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट में बवाल फंसा दिया है इस मामले पर आप जनता दल युकी भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है जनता दाल यूके प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार पर कौन सी निशान साथ छदम भाषा का प्रयोग मत कीजिए अगर निशाना साधना है तो सामने आकर के बोलिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर सीधे निशाना साधना कौन सा दे सकता है जो 18 साल से देखकर मुख्यमंत्री है जिसके खिलाफ जनता में कोई नाराजगी नहीं है कैसे कोई निशान साथ लगा अगर निशान सा देगा तो उसका जवाब भी करार मिलेगा