Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अशोक चौधरी ने बताया सीएम नीतीश कुमार को बताया मानस पिता

Ashok chaudhri ne btaya cm nitish kumar ko btaya mans pita



 मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा एक ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति में बवाल फस गया 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री को सीएम हाउस तलब भी कर लिया और लगभग डेढ़ घंटे की बातचीत के बाद वह बाहर निकल गए. उसके बाद मंत्री अशोक चौधरी ने जमकर नीतीश कुमार की तारीफ की और सफाई भी दे दिया

 मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमें किसी व्यक्ति ने भेजा था हमें अच्छा लगा हमने ट्वीट कर दिया आजकल के बच्चे बात नहीं मानते हैं कितना की पीछे जाएगा उन्होंने कहा कि जनता दल यु की प्रवक्ता की प्रतिक्रिया भी आई है तो उन्होंने कहा कि जिसको जितनी बुद्धि है वह उतना ही दिमाग लगाएगा

 उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे मानस पिता है मैं पहले दलित व्यक्ति हूं जिसको उन्होंने 6 महीना तक बिना किसी सदन का सदस्य रहते हुए मंत्री बना कर रखा और नीतीश कुमार पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने हमें इतनी इज्जत दी है मैं उसे व्यक्ति के खिलाफ कैसे जा सकता हूं

 उन्होंने कहा कि यह ट्वीट पॉलिटिकल नहीं था यह कोई विवाद भी नहीं है. आज के समय में जितना ज्यादा विवाद है उसे विवाह से दूर रहा जाए अपना काम किया जाए किसी के पीछे नहीं भाग जाए बच्चे बात नहीं सुनते हैं कितना बच्चों के पीछे जाया जाएगा.

 उन्होंने कहा कि पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है हमारे नेता हमें सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. जीवन में सबसे ज्यादा सम्मान नीतीश कुमार ने दिया.  

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज के मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि इसमें नया क्या है मैं रोज जाता हूं


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp