लोकसभा चुनाव 2024 की गहमागहमी के बीच RJD में बगावत के सुर बुलंद हो रहे हैं. एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. कटिहार के दिग्गज नेता अशफाक करीम ने लालू का साथ छोड़कर नीतीश के JDU को ज्वाइन कर लिया है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि RJD के माय(MY) से M गायब हो गया है. अब अकेला पर Y कुछ नहीं कर पाएगा. RJD से पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने भी किनारा कर लिया है तो रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी लालू और तेजस्वी के खिलाफ बगावत का मोर्चा खोल दिया. कटिहार में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव हो रहा है जिसके तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.
अशोक चौधरी कटिहार में NDA के उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने नए थे. मीडिया से बात करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि RJD MY समीकरण वाली पार्टी है. लेकिन RJD पार्टी में सिर्फ Y को स्थान मिलता है, M को इज्जत नहीं दी जाती है. यही कारण है कि अवहेलना के शिकार हुए अहमद अशफाक करीम ने RJD से इस्तीफ़ा दिया.
RJD के MY से M गायब
नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव MY की बात करते हैं, लेकिन जितनी सीट पर टिकट बांटा गया है उसमें सिर्फ Y है M गायब है. गाड़ी में दो चक्का हो और एक चक्का में हवा नहीं भरा जाएगा तो गाड़ी टेढ़ी हो कर चलेगी. अहमद अशफाक करीम के JDU में आने पर अशोक चौधरी ने कहा कि हम उनका स्वागत करते हैं. उनके आने से पूरे सीमांचल क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी.
अशोक चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर NDA की जीत के लिए सभी दल पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं. बिना भेदभाव किए हर दल के नेता सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने 2024 के चुनाव में NDA के चार सौ पार का दावा किया.