Daesh NewsDarshAd

नीतीश के राज में जबरन ₹5 चंदा लेना भी नामुमकिन: अशोक चौधरी

News Image

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के आभार यात्रा पर बना हमला किया है। अशोक चौधरी ने कहा है की जातीय जनगणना अपराध व बिहार को विशेष राज्य का दर्ज व विशेष पैकेज को लेकर तेजस्वी यादव यात्रा पर निकलने वाले हैं लेकिन,उनके इन सवालों पर अशोक चौधरी ने बड़ा कटाक्ष किया है अशोक चौधरी ने कहा है की जातीय जनगणना की पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई थी साथ ही बिहार में अपराध पर लगाम लगाने में पूरी तरह सरकार सफल है। एक और देखें तो जब तेजस्वी यादव के माता-पिता का शासन था तब बिहार से बड़ी संख्या में डॉक्टर,व्यापारी बिहार से पलायन कर चुके थे। लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि किसी पूजा के नाम पर ₹5 का चंदा भी वसूलना नामुमकिन हो गया है जो कि नीतीश कुमार के सुशासन को बताता है। इसके साथ ही मंत्र अशोक चैधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में पंद्रह वर्षों तक उनके माता-पिता का शासन था लेकीन उन्होंने कभी दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज के हितों की चिंता नहीं की। बिहार में जातीय गणना कराने और आरक्षण का दायरा बढ़ाने के लिए कभी प्रयास तक नहीं किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध पर सरकार को नसीहत देने से पहले तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता का जंगलराज याद कर लेना चाहिए। राजद की सरकार में रंगदारी और अपरहण एक उद्योग के तौर पर स्थापित हो चुका था। प्रदेश का व्यापारी, डाॅक्टर और इंजीनियर अपने जान-माल की रक्षा के लिए पलायन करने पर मजबूर थे। श्री अशोक चैधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव केंद्र की राजनीति में खुद को किंगमेकर होने का दावा करते थे मगर इतने ताकतवर होने के बावजुद भी उन्होंने कभी बिहार के लिए विशेष दर्जा या विशेष सहायता की मांग नहीं की।  


Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image