केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने लालू के मुस्लिम आरक्षण देने के ब्यान पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कहा जो लोग आरक्षण धर्म के आधार पर करने की और आरक्षण का दुरुपयोग करना चाह रहे हैं
जो कर्नाटक में किया है पूरे देश में अगर भूल से भी उनकी सरकार बनती है जो कि संभव नहीं है
यह ऊपर पप्पू गप्पू और लप्पू स यह तीनों मिलकर भी सरकार इनकी नहीं बन पाएगी
नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी देश में फिर से तीसरी महाशक्ति हम लोग बनने वाले है
तेजस्वी के बोलने की nda जीरो पर आउट होगी चौबे ने कहा
उसके पिताजी को बोलो जीरो नही शून्य हो जाएगे और उनका पूरा खानदान ही समाप्त हो जाएगा।