Daesh NewsDarshAd

अश्वनी चौबे का बयान लालू का खानदान खत्म हो जाएगा

News Image

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने लालू के मुस्लिम आरक्षण देने के ब्यान पर साधा निशाना 

केंद्रीय मंत्री ने कहा जो लोग आरक्षण धर्म के आधार पर करने की और आरक्षण का दुरुपयोग करना चाह रहे हैं 

जो कर्नाटक में किया है पूरे देश में अगर भूल से भी उनकी सरकार बनती है जो कि संभव नहीं है 

यह ऊपर पप्पू गप्पू और लप्पू  स यह तीनों मिलकर भी सरकार इनकी नहीं बन पाएगी

नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी देश में फिर से तीसरी महाशक्ति हम लोग बनने वाले है

तेजस्वी के बोलने की nda जीरो पर आउट होगी चौबे ने कहा 

उसके पिताजी को बोलो जीरो नही शून्य हो जाएगे और उनका पूरा खानदान ही समाप्त हो जाएगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image