Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अश्विनी चौबे का छलका दर्द, कहा मैं परशुराम का वंशज हूँ इसलिए ...

Ashwini Choubey

बिहार के बक्सर में ही मैं रहूंगा अभी बहुत कुछ होने वाला है . यह सभी बातें सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एक विडियो में कहा है .जिस विडियो की हम बात कर रहे हैं उमसे उन्होंने आगे यह भी कहा है की आगे बहुत कुछ होना बाकी है अभी नामांकन नहीं हु अहै पहले वो होने दीजिए.दरअसल,बक्सर से अश्विनी चौबे लोकसभा चुनाव की टिकेट मिलने का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन उन्हें नहीं दिया गया .

जिसके बाद से ही वो अपनी नारागाज़ी ज़ाहिर करते दिख रहे है.बीते कुछ दिन पहले भी उन्होंने एक बयां देते हुए कहा था की मई ब्राहमण हूँ इसी वजह से टिकेट नहीं मिला और अब उन्होंने एक और बड़ा बयां देते हुए कहा है की  परशुराम का वंशज होने के कारण लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया गया. बताते चले की केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे लगातार दो बार से बक्सर के सांसद रहे हैं लेकिन इस बार उनको लिक्सभा चुनाव लड़ने के लिए टिकेट नहीं दिया गया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp