केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है.सोमवार को अश्विनी चौबे ने मीडियावालों से बातचीत करते हुए बक्सर से टिकट ना मिलने पर दुख जताते हुए बड़ा बयान दे दिया है .उन्होंने कहा की पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया उन्होंने बहुत मेहनत की और यह सभी राजनीति मे टिकट हो या नाम यही उनकी पूंजी है.उन्होंने यह भी कहा की कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया हम टिकट दूसरों को देने वालों लोगों में से थे .वही जब मीडिया वालों ने उनसे टिकट न मिलने की बात पूछी तब उन्होंने कहा की इस बात से वो नाराज नहीं हूं.उन्होंने यह भी कहा की "मैं बाहर का नहीं बक्सर का हूं और यही का बन कर हमेशा रहूंगा.
बात दे की अश्विनी चौबे ने बीजेपी को अपनी मां भी कहा और यहां तक बोल की वो भीगी बिल्ली नहीं हैं.वही टिकट ना मिलने पर उन्होंने अपने जाती का हवाला दिया और कहा की मैं ब्राह्मण समाज का हूं इसीलिए शायद मुझे टिकट नहीं मिली होगी. हम रामकाज के लिए बने हैं जो हुआ सो हुआ.वही अश्विनी चौबे ने यहां तक कह अकि इस बार पक्का 400 पार होगा.