केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे आज बिहार के भागलपुर पहुंचे जहां उन्होंने विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे फोरलेन पुल निरीक्षण किया .यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. बता दे की केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इस दौरान कार्यों की प्रगति को देखते हुए और उसमें तेजी से काम को पूरा करने का निर्देश भी दिया है..
ख़बरों की माने तो इस पुल को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको ध्यान में रखते हुए अशिविनी चौबे ने मजबूती से काम करने का निर्देश दिया है. मंत्री अश्वनी चौबे ने निरीक्षण के दुरन कहा है की जो पूल फले थ वो काफी छोटा था हमने पहले भी इसका विरोध किया था . लेकिन अब इस नए फोरलेन पूल के बन जाने मात्र से दुर्घटना काफी कम होगी. वही बता दे की अशिविनी चौबे ने ये भी कहा था की 2015 में हमने गडकरी जी को यह प्रस्ताव दिया था अब जाकर यह इस पुल के निराम का काम शुरू हुआ है यह बेहद सौभाग्य की बात है.
बताए चले की इस फोरलेन पूल का निर्माण एक हजार करोड़ की लागत से करवाया जा रहा है . इस पुल के निर्माण होने से पूर्वांचल और सीमांचल के लोगों को काफी सहूलियत होने वाली है.वही जब अश्विनी चौबे जब निरिक्षण करने पहुंचे थे तब इस मौके पर एक बार फिर अश्विनी चौबे पूर्व में लालू यादव के कार्यकाल को लेकर हमलावर होते दिखाई दिए.