Daesh NewsDarshAd

एशिया कप का फाइनल आज, कौन बनेगा एशिया का चैंपियन ?

News Image

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. 2014 टी20 वर्ल्ड कप के बाद किसी भी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में यह इन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी. बात एशिया कप की करें तो दोनों टीमों के अभी तक के रिकॉर्ड की करें तो भारत के नाम सबसे अधिक 7 बार ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड है. भारत की नजरें आज 8वीं बार ख़िताब अपने नाम करने पर होगी. श्रीलंका की बात करें तो वह इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है. वह अभी तक 6 बार एशिया कप का ख़िताब जीत चुकी है. श्रीलंकाई कप्तान दाशुन शनाका और उनकी टीम की नजरें आज भारत के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर होगी. 


भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल मैच कब और कितने बजे शुरू होगा ?

भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल मैच रविवार, 17 सितंबर को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले ढाई बजे होगा. 

कहां खेला जाएगा फाइनल ?

एशिया कप 2023 का फाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. 

कहां देख सकेंगे मैच ? 

भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा जबकि फोन पर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. 


दोनों टीमो का स्क्वाड :

 

भारत :  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर , शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, सहान अराचिगे, दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, बिनुरा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्न

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image